लाहौर। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए सोमवार को पाकिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी और लाहौर में 18 से 27 अप्रैल तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
इसके अतिरिक्त, वहाब रियाज़ को वरिष्ठ टीम मैनेजर के रूप में नामित किया गया है, जबकि मोहम्मद यूसुफ और सईद अजमल क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।
पाकिस्तान एक पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में था, जिसमें एक समय शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। अजहर महमूद का मौजूदा कार्यकाल केवल आगामी दौरे के लिए तय किया गया है। महमूद ने पहले 2019 तक राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है और पाकिस्तान सुपर लीग में भी कोचिंग का काम किया है।
क्रिकेट निदेशक रह चुके मिकी आर्थर के साथ ग्रांट ब्रैडबर्न के जाने के बाद से पाकिस्तान पूर्णकालिक कोच के बिना है।
इस खबर को भी पढ़ें-आईएसएल: करो या मरो मुकाबले में एफसी गोवा का सामना जमशेदपुर से
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
