Home / Sports / अमेरिकी भारोत्तोलक ओलिविया ने IWF World Cup में जीते तीन स्वर्ण पदक
IWF World Cup अमेरिकी भारोत्तोलक ओलिविया ने जीते तीन स्वर्ण पदक

अमेरिकी भारोत्तोलक ओलिविया ने IWF World Cup में जीते तीन स्वर्ण पदक

फुकेत। संयुक्त राज्य अमेरिका की ओलिविया रीव्स (olivia reeves) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF World Cup) विश्व कप में महिलाओं की 71 किग्रा वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते। चीन के लियाओ गुइफांग और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) की सोंग कुक हयांग को पीछे छोड़ते हुए रीव्स अपने सभी छह प्रयासों में सफल रहीं, ओलिविया ने (स्नैच में 118 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 150 किग्रा) कुल 268 किग्रा वजन उठाया।

लियाओ और सोंग, क्लीन एवं जर्क में संबंधित विश्व रिकॉर्ड धारक, ने 115 किग्रा में अपनी प्रारंभिक सफलता के बाद 120 किग्रा का प्रयास करके स्नैच में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ।

लियाओ ने 149 किग्रा वजन उठाया लेकिन प्रतियोगिता जीतने के अंतिम प्रयास में क्लीन एंड जर्क में 154 किग्रा के अपने तीसरे प्रयास में असफल रहीं। चीनी भारोत्तोलक ने स्नैच में कांस्य, और क्लीन एंड जर्क में रजत पदक जीता। फुकेत में आईडब्लूएफ विश्व कप 11 अप्रैल तक चलेगा और पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में कार्य करेगा।

इस खबर को भी पढ़ें-World Rugby Sevens Series: न्यूजीलैंड ने पुरुष-महिला का खिताब जीता

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत के सुकांत कदम एसएल4 पैरा बैडमिंटन श्रेणी में बने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय पैरा बैडमिंटन स्टार सुकांत कदम ने एसएल 4 कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *