मुरादाबाद। आईपीएल में इस बार भी लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का हिस्सा बने मुरादाबाद में क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले संभल निवासी मीडियम प्रेशर मोहसिन खान ने सोमवार को बातचीत के दौरान बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश की है। मेरी कोशिश रहेगी इस मैदान पर प्रदर्शन में उतर पाऊं। मोहसिन खान ने पिछले साल आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
मुरादाबाद मंडल के संभल जनपद में जन्मे मोहसिन खान ने वर्ष 2010 में मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू की थी। जहां से उसे अंडर 16 यूपी टीम में खेलने का मौका मिला और उसने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स की निगाहों में खुद को बसा लिया था।
मीडियम प्रेशर मोहसिन खान इस बार भी लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का हिस्सा हैं। इस बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में मोर्ने मोर्कल के साथ विशेष ट्रेनिंग की हैं। मोहसिन खान ने पिछले वर्ष आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम ओवर में 11 रन बने नहीं दिए थे और मैच को अपनी टीम के नाम कर लिया था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
