मुरादाबाद, रामपुर में होने वाली ओपन स्टेट महिला बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए महिला टीम का चयन हुआ है। टीम का चयन आरएसडी एकेडमी में रविवार को ट्रायल के आधार पर किया गया।
62वीं उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप सात नवम्बर से 10 नवम्बर तक रामपुर में होगी। इसके लिए आरएसडी एकेडमी में ट्रायल के आधार पर महिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया। इस दौरान जिला बास्केटबॉल के सचिव संजीव भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ. एएच रजा, सह सचिव फिरोज खान, आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, निर्देशिका डॉ. जी कुमार मौजूद रहे। जबकि चयनकर्ता के रूप में मोहित चौधरी, सलीम खान, फरदीन खान, तय्यबा खान रहीं।
चयनित टीम : अदिति भट्ट (कप्तान), गरिमा कश्यप, रूबी राजपूत, दिशा, दीया देवल, किरन, शिवांशी, रितिका, कोमल सैनी, प्रियांशी कश्यप, निशा, राशी। मोहित चौधरी कोच की भूमिका निभाएंगे। जबकि मैनेजर के रूप में तय्यबा खान मौजूद रहेंगी।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
