मेलबर्न/इस्लामाबाद, पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी हमजा खान ने आज यहां टूर्नामेंट में मिस्र के मोहम्मद जकारिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप-2023 जीत ली। हमजा 1986 के बाद पाकिस्तान के पहले चैंपियन बने।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित टूर्नामेंट में हमजा ने जकारिया को 3-1 से हराया। पाकिस्तान के खेल विशेषज्ञों का कहना है कि आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान के आमिर एटलस ने फाइनल में जगह बनाई थी और पाकिस्तान की ओर से आखिरी विजेता 1986 में जानशेर खान थे।
पाकिस्तान में हमजा को बधाई देने का तांता लग गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 37 साल बाद पाकिस्तान खिताब वापस लाने के लिए स्क्वैश खिलाड़ी हमजा खान को बधाई दी है। उन्होंने हमजा के माता-पिता, कोच और टीम के सभी सदस्यों को भी बधाई दी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
