मुरादाबाद, मुरादाबाद के जिला क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आवासीय छात्रावास में प्रशिक्षण देने पर 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके लिए वे 10 जून तक अपना आवेदन सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
जिला क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय के आदेशानुसार 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से संचालित आवासीय छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने के लिए 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। खिलाड़ी हॉकी, तैराकी, बॉलीवाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फूटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैण्डवॉल, जूडो एवं तीरंदाजी खेलों में अपना आवेदन कर सकते हैं। जिनकी खेल योग्यता ओलम्पिक गेम्स, काॅमनवेल्थ, एशियन गेम्स एवं विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतिभाग किया हो। इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर स्थित कार्यालय में 10 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9897676105 पर संपर्क कर सकते हैं।
साभार -हिस