औरैया, चंबल विद्यापीठ परिवार द्वारा 1857 के क्रांतिवीरों की स्मृति में हिम्मतपुर ग्राउंड पर कराए जा रहे ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ के तीसरे दिन रामपुरा और बेनीपुरा की टीमों में मुकाबला हुआ।
रामपुरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बेनीपुरा टीम ने 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान से 92 रन बनाये। बेनीपुरा टीम के सनी ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी रामपुरा टीम 10.1 ओवर में 57 रन में आल आउट हो गयी।
बेनीपुरा टीम के मोईन खान और सौरभ ने तीन-तीन विकेट लिए। बेनीपुरा टीम के सनी मैन आफ द मैच रहे। एम्पायर की भूमिका मनीष दुबे और रवि निषाद ने अदा की। इस दौरान मलखान सिंह सेंगर, कृष्ण नारायण शुक्ला, श्याम राठौर, विद्याधर पाल, कपिल तिवारी, बब्लू यादव आदि मौजूद रहे।
मैच की शुरुआत से पहले क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने महान क्रांतिवीर पंडित रामप्रसाद चौधरी का उल्लेख किया।
साभार -हिस