लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21-फेज 2) के चौथे दिन एचएआर हॉकी अकादमी और साई बाल टीम ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
दिन के पहले गेम में एचएआर हॉकी अकादमी ने एचआईएम हॉकी अकादमी को 7-3 से हराया। भटेरी (4′, 47′) ने एचएआर हॉकी अकादमी के लिए खाता खोला, उसके बाद पूजा (14′, 18′), सीमा (23′), और शशि खाशा (35′, 52′) ने गोल किए। एचआईएम हॉकी अकादमी के लिए सुभम (22′), सिमरनजीत कौर (32′) और रजनी (59′) ने गोल किया।
दिन के अंतिम मैच में साई बाल टीम ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को 9-0 से हराया। टीम की कप्तान प्रियंका (25′), रितु देवी लैशराम (27′, 29′, 43′), सीमा आनंदराव पवार (35′, 37′, 53′), नीलम कच्छप (37′), और देछम्मा पीजी (51′) ने गोल किए।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
