Home / Sports / राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में बेगूसराय दसवीं बार बना बिहार चैंपियन

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में बेगूसराय दसवीं बार बना बिहार चैंपियन

बेगूसराय, पटना स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 33वीं बीटीए बिहार राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ीयों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दसवीं बार चैंपियन के पद पर कब्जा कर लिया है।

प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह खेल के पहले दिन से ही सभी वर्गो में दबदबा कायम रखते हुए 24 स्वर्ण, 20 रजत एवं 14 कांस्य सहित 58 पदक प्राप्त कर नौ सालों का रिकॉर्ड कायम रखते हुए सभी 30 जिले की टीमों को मात देते हुए लगातार दसवीं बार ओवर ऑल चैंपियन बनी। जबकि पटना की टीम 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 20 कांस्य पदक जीतकर रनर अप रही।

प्रतियोगिता में बिहार के 30 जिले के करीब सात सौ खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें बेगूसराय के 75 खिलाड़ियों ने मुख्य कोच मो. फुरकान, श्याम कुमार राज, टीम मैनेजर शिव कुमार, तकनीकी पदाधिकारी मणिकांत एवं अनिल कुमार तांती के नेतृत्व में भाग लिया।

ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की हमेशा की तरह इस बार भी टीम का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग में शीतल, जिया, रितिका राज, दीक्षा श्री एवं चाहत प्रिया, सब जूनियर बालक वर्ग में पीयूष, आदित्य, ताशिक शब्बीर, उदित एवं आयुष, कैडेट बालिका वर्ग में अंजली, सुमन एवं लालसा, कैडेट बालक वर्ग में अमन एवं कृष, जूनियर बालिका वर्ग में अवंतिका एवं श्रृष्टि, जूनियर बालक वर्ग में हेमंत, सीनियर बालिका वर्ग में रागनी, आकांक्षा, श्रेया रानी एवं ऊर्जा तथा सीनियर बालक वर्ग में सौरव एवं विकेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इसी तरह सब जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी एवं वंदना, सब जूनियर बालक वर्ग में कुश सिंह, अभय आनंद एवं शिवम सिन्हा, कैडेट बालिका वर्ग में राजनंदिनी, सौम्या राज एवं कशिश, कैडेट बालक वर्ग में रवीश एवं अल्ताब, जूनियर बालिका वर्ग में तनु प्रिया एवं तान्या सिंह, जूनियर बालक वर्ग में लक्ष्य भंगलिया, केशव राज एवं गुलफाम, सीनियर बालिका वर्ग में रानी प्रवीण एवं कामिनी, सीनियर बालक वर्ग में धीरज एवं सौरभ ने रजत पदक प्राप्त किया।

सब जूनियर बालिका वर्ग में जूही, कैडेट बालिका वर्ग में रुपाली, छवि एवं दीक्षा, कैडेट बालक वर्ग में फरमान एवं सुदर्शन, जूनियर बालिका वर्ग में आस्था, खुशी मिश्रा एवं नयन तारा, जूनियर बालक वर्ग में सुमित, श्रीराम एवं नयन राज, सीनियर बालिका वर्ग में पूजा, सीनियर बालक वर्ग में पवन एवं अंकज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही सीनियर वर्ग के खिलाड़ी धीरज को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर्स अवार्ड दिया गया है।

बेगूसराय ताइक्वांडो टीम के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष-सह-बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी) डॉ. प्रशांत राउत, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडेय, ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के सचिव भोगेंद्र कमल, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद एवं जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार आदि ने बधाई दी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय जीत के सूत्रधार रहे हार्दिक पांड्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *