मुरादाबाद, जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ वाराणसी के पत्रानुसार अंडर 17 गर्ल्स नेशनल गर्ल्स फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन दिमाकुचि गुवाहाटी (असम) में 15 जून से 4 जुलाई तक कराई जाएगी। जिसके लिये प्रदेश की टीम हेतु 28 मई से 30 मई तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित किया जाना है।
इस चयन में केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं जिनकी आयु 01 जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2007 के मध्य की हो तथा जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम, नगर पालिका, नगर महापालिका का जन्म तिथि से एक वर्ष के भीतर का बना होना चाहिये। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की मार्कशीट बोर्ड द्वारा जारी की गई हो, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैनकार्ड और नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद की महिला विंग की सचिव माधुरी देवी से सम्पर्क करें। चयन उपरांत चयनित खिलाड़ियों को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में प्रातः 7 बजे मूल प्रमाण पत्रों और जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद का अनुमति पत्र के साथ रिपोर्ट करनी होगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
