भुवनेश्वर. राज्य के अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा इंडोनेशिया के जकार्ता में 23 मई से होने वाले हीरो मेन्स एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगे. बताया गया है कि बीरेंद्र 20 सदस्यीय टीम के कप्तान के रूप में रूपिंदर पाल सिंह की जगह लेंगे. रूपिंदर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी. इसकी सूचना मिलने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर बीरेंद्र को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इंडोनेशिया में हीरो पुरुष एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर ओडिशा के खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा को बधाई और टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं.
Check Also
भारतीय टीम ने जीता महिला अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को दी मात
कुआलालम्पुर (मलेशिया)। भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आयोजित …