बेगूसराय, बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 25 मार्च से सेंट्रल जोन हेमन ट्रॉफी का आयोजन बेगूसराय में होगा। इसके लिए दस मार्च से गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कोचिंग कैंप शुरू किया जाएगा। कोचिंग कैंप के लिए बुधवार को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ ने सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के परफॉर्मेंस के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। कोचिंग कैंप के साथ-साथ ट्रायल मैच आयोजित की जाएगी, जिसमें 30 खिलाड़ी ट्रायल मैच में शामिल होंगे। उस परफॉर्मेंस के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन हेमन ट्रॉफी के लिए किया जाएगा। उक्त जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव कृष्ण कन्हैया कुमार ने दी।
कृष्ण कन्हैया कुमार ने बताया कि चयन समिति द्वारा कैंप के लिए अभिनव कुमार, विक्रांत सिंह, रोहन कुमार सिंह, मुरारी कुमार, अतुल प्रकाश, भरत कुमार, निधि कुमार, निशित कुमार, राम विनीत सरन, आदित्य सोनी, अमित शर्मा, अनवारुल, दानिश आलम, बंटी कुमार, इम्तियाज आलम, नीरज कुमार, अनिकेत झा, सत्येंद्र सिंह, अनुराग गौतम, सुमित कुमार, कृष्णा अर्क, गुलशन कुमार, दिलजीत कुमार, सरवन अर्क, चंदन गिरी, शुभम कुमार गुप्ता, अभिषेक झा, प्रतीक भानु, राहुल कुमार, आदर्श कुमार एवं विक्रम कुमार शामिल किए गए हैं।
जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कोचिंग कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी दस मार्च को सुबह आठ बजे गांधी स्टेडियम में कोचिंग कैंप में शामिल होने के लिए रिपोर्ट करेंगे। हेमन ट्रॉफी का कोचिंग कैंप बेगूसराय के पूर्व कप्तान प्रेम रंजन पाठक एवं रणवीर कुमार की देखरेख में होगा। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, उपाध्यक्ष पवन सिंह, सचिव कृष्ण कन्हैया, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार भी मौजूद थे।
साभार-हिस