Home / Sports / मप्रः खेल मंत्री सिंधिया ने किया आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

मप्रः खेल मंत्री सिंधिया ने किया आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भोपाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को भोपाल के अरेरा क्लब में आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट का रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में कुल 6 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें फ्रांस के 2, ग्रेट ब्रिटेन के 2, जर्मनी, पॉलैंड, जापान और चेकोस्लोवाकिया के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि लगातार छह वर्षों से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनिया के प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी भाग लेते आ रहे हैं। वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना, नये उभरते खिलाड़ियों के लिए एक वरदान है।

उन्होंने बाहर से आये खिलाड़ियों का भोपाल में स्वागत करते हुए कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आज खेलों की दुनिया में एक अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं नये टेलेंट को प्रोत्साहित करेंगी।

इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण संचालक रवि गुप्ता तथा आईटीएफ के सदस्य डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, मनोज कुकरेजा, अतुल धुपड़, आशीष पांडे, सागर श्रीवास्तव, लाजपत राय तथा यश विद्यार्थी उपस्थित थे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

हॉकी ने जो कुछ भी दिया है, उसके लिए आभारी हूं: भारतीय गोलकीपर माधुरी किंडो

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की गोलकीपर माधुरी किंडो, जिन्हें हाल ही में जूनियर टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *