नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (आईजेएफ) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को महासंघ के मानद अध्यक्ष और राजदूत के पद से निलंबित कर दिया है। जूडो महासंघ ने यूक्रेन-रूस युद्ध के मद्देनजर रविवार को यह बड़ा फैसला किया।
आईजेएफ ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण जूडो महासंघ व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के मानद अध्यक्ष और राजदूत के पद से निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों देशों में छिड़े युद्ध से दुनिया चिंतित है। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना नियंत्रण की कोशिश कर रही है। इस बीच अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।
साभार-हिस