Home / Sports / आईएसएल : ईस्ट बंगाल और मुंबई जीत के लिए बेकरार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

आईएसएल : ईस्ट बंगाल और मुंबई जीत के लिए बेकरार

गोवा, फिसड्डी एससी ईस्ट बंगाल और मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी को जीत की तलाश रहेगी, जब ये दोनों टीमें शुक्रवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग 2021-22 के लीग मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

ईस्ट बंगाल को अब भी पहली जीत की तलाश है हालांकि पिछले कुछ मैचों में उसका प्रदर्शन सुधरा हुआ जरूर है लेकिन यह उसको जीत का स्वाद चखाने के लिए पर्याप्त नहीं था। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड का अभियान अब तक खराब रहा है, क्योंकि नौ मैच खेलने के बाद भी उसे जीत नसीब नहीं हुई है। वो पांच ड्रा से मात्र पांच अंक जुटाकर तालिका में सबसे नीचे 11वें स्थान पर है। खराब प्रदर्शन के कारण ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैच से पहले कोच जोस मैनुएल डिआज से नाता तोड़ा लिया था और रेनेडी सिंह को अंतरिम कोच बनाया था। पूर्व भारतीय कप्तान की देखरेख में रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने बेंगलुरू के खिलाफ उत्साहजनक प्रदर्शन किया था लेकिन उसे ड्रा से संतुष्ट होने पड़ा। अगर मैच में आत्मघाती गोल नहीं होता तो रेनेडी की टीम जीत का स्वाद चख लेती। हालांकि रेड एंड गोल की डिफेंस इस सीजन में पहली बार बेहतर नजर आई और उसके अंदर जूझने की नई ऊर्जा दिखाई पड़ी, जो अब तक गायब थी।

रेनेडी ने कहा, “जिस तरह से लड़कों ने पिछले मैच में लड़ने की क्षमता दिखाई और रक्षण किया, उससे मैं खुश हूं। मुंबई लीग में सबसे अच्छे हमलावर टीमों में से एक है। हमें प्रतिद्वंद्वी के लिए मैच को और कठिन बनाना होगा। अगर, हम उन्हें मौका देते हैं, तो वे चूकेंगे नहीं।”

दूसरी ओर, मुंबई बुधवार को शीर्ष स्थान से हैदराबाद एफसी के हाथों अपदस्थ हो गई और इंग्लिश कोच डेस बकिंगहम की टीम इस झटके के लिए खुद ही दोषी है। वो पिछले तीन मैचों से जीत से दूर है। इनसे उसने महज एक अंक ही जुटाया है, जब वो पिछले मैच में बढ़त लेने के बाद भी ओड़िसा एफसी से ड्रा खेल गई थी। मौजूदा चैम्पियन इस समय दूसरे स्थान पर हैं। उसके हैदराबाद के बराबर 16 अंक हैं, लेकिन खराब गोल औसत के कारण शीर्ष पर स्थान हाथ से निकल गया। उसने पांच मैच जीते हैं और एक ड्रा खेला है।

कोच डेस ने कहा, “हमने एक टीम के रूप में और पिछले गेम में व्यक्तिगत रूप से भी कई गलतियां की हैं। हम इसे पिछले तीन मैचों के संदर्भ में देख रहे हैं। कुल नौ मैचों में हमने कुछ अच्छी फुटबॉल खेली है।” उन्होंने कल के मैच को लेकर कहा, “जब भी आप ऐसी टीम के साथ खेलते हैं जिसने कोच बदला हो, तो आप न केवल प्रदर्शन में बल्कि परिणाम में भी एक सुधार देखते हैं। हम इस बात को जानते हैं और इससे होने वाले खतरे से अवगत हैं। लेकिन हमें अधिक निरंतर होने की जरूरत है।”
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

यूएसपीएल 3 में जलवा बिखेरंगे सौरभ नेत्रवलकर, उन्मुक्त चंद, रहकीम कॉर्नवाल और ड्वेन स्मिथ जैसे क्रिकेटर

फ्लोरिडा। यूएसए के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ और रहकीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *