बालेश्वर. बालेश्वर में यूनेस बैडमिंटन क्लब की तरफ से तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. प्रेस क्लब के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार रंजन बाग ने बालेश्वर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित प्रथम फ्रेंडली टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. 16 खिलाड़ियों में से आठ टीमों के चयन के बाद पहले क्वार्टर फाइनल से मैच शुरू हुआ. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चार टीमें भिड़ेंगी. सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. फाइनल में विजेता टीम की घोषणा चैंपियन के रूप में की जाएगी और उसे एक दिलचस्प पुरस्कार दिया जाएगा. यूनेस 11 क्लब बालेश्वर जिले में बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके स्वस्थ शरीर के निर्माण के लिए बैडमिंटन खिलाड़ियों की आवश्यकता पर जोर देता है. इस साल शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2022 में अंतर-जिला टूर्नामेंट और 2023 में अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
