कानपुर, मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक और पचासा जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
श्रेयस ने पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 65 रनों की अहम पारी खेली। श्रेयस से पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। उनके अलावा दिलावर हुसैन भारत के लिए डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचासा जड़ा था। उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। हालांकि दोनों बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाए थे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
