Home / Sports / खेल के जगत में ओडिशा ने एक और इतिहास रचा

खेल के जगत में ओडिशा ने एक और इतिहास रचा

  •  राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय आइस स्केटिंग शिविर में पदार्पण किया

भुवनेश्वर. खेल के जगत में ओडिशा ने एक और इतिहास रचा है. आइस स्केटिंग रिंक/इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना ओडिशा की टीम ने अपने हुनर का परचम लहराते हुए आगामी राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आइस स्केटिंग शिविर में पदार्पण किया है. यह जानकारी ओडिशा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव पार्थ सारथी जेना ने बताया कि राष्ट्रीय शिविर 22-26 नवंबर 2021 को आईसकेट, गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा. जेना ने बताया कि आइस स्केटिंग भारत में 2002 में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसएआई) और ओडिशा में प्रसिद्ध कोच और पूर्व राज्य चैंपियन और राष्ट्रीय खिलाड़ी पार्थ सारथी जेना द्वारा शुरू किया गया एक लोकप्रिय ओलंपिक खेल है.
ओडिशा की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है, जिसमें 12 सदस्य हैं. इस 12 सदस्यीय टीम में अरमान सुबुधि, अश्लेषा पंडा, साईं श्रीयांसु राउत, आदित्य मिश्रा, बीरेन दास, आरएन अयान, स्वायंसु एस. कानूनगो, कौस्तव पटनायक, कृपा दोशी और ओसा प्रीमियम स्केटिंग अकादमी द्वारा प्रशिक्षित कुशी अग्रवाल शामिल हैं. उपरोक्त खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए कोच सुशांत कुमार साहू और अधिकारी जतिन पंडा के साथ दिल्ली रवाना हो गये हैं. साथ ही इच्छुक स्केटर्स को सलाह दी गयी है कि वे अपना नाम दर्ज करने के लिए राज्य सचिव से संपर्क कर सकते हैं.

Share this news

About desk

Check Also

एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार

नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *