ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को राज्य कबड्डी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। बता दें राज्य कबड्डी टीम हाल ही में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लौटी है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों की उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि पहले तो विश्वास नहीं हुआ जब मुझे पता चला कि हमारी अरुणाचल कबड्डी टीम ने हमारे लिए देहरादून में राष्ट्रीय खेल चैम्पियनशिप-2021 जीती है। मुझे आज हमारे चैंपियनों के साथ के अपने कार्यालय में मिलकर बहुत गर्व हो रहा है। उनके साथ अद्भुत बातचीत हुई।
प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश ने गत दो अक्टूबर को हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 21-10 से हराया था। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय खेल एवं शारीरिक फिटनेस बोर्ड द्वारा देहरादून के गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। यह पहला मौका है जब अरुणाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने हरियाणा, गुजरात और राजस्थान जैसी मजबूत टीमों को हराकर राज्य का नाम रोशन किया है।
साभार-हिस