Home / Sports / टोक्यो ओलंपिक : भारत की पूजा रानी मेडल से एक कदम दूर, क्वार्टर फाइनल में पहुंची

टोक्यो ओलंपिक : भारत की पूजा रानी मेडल से एक कदम दूर, क्वार्टर फाइनल में पहुंची

टोक्यो, भारत की स्टार महिला मुक्केबाज पूजा रानी 75 किलोग्राम मिडिलवेट कैटगरी के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।पूजा ने अंतिम 16 के मुकाबले में अपने से 10 साल छोटी अल्जीरिया की इचरक चाईब को 5-0 से शिकस्त दी।दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला ओलंपिक खेल रही थी हालांकि पूजा ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। पूजा के पंचो का अल्जीरियाई खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।पहले और दूसरे सेट में उन्होने चाईब को कहीं भी टिकने का मौका ही नहीं दिया। तीसरे सेट में भी पूजा का जलवा कायम रहा उन्होने मैच और रिंग पर अपनी पकड़ बनाए रखी। उनकी अद्भुत जीत का आलम ये रहा कि पांच जजों में से सभी ने उन्हे 30-30 अंक दिए। वहीं चाईब को 27-27 अंक हासिल हुए।

पूजा रानी ने मार्च 2020 में आयोजित एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुँचकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।क्वार्टर फाइनल में पूजा का सामना चीन की तीसरी रैकिंग प्राप्त ली कियान से होगा। उनके लिए उनसे पार पाना आसान नहीं होगा। अगर वह ली कियान के खिलाफ जीत दर्ज करती हैं, तो उनका पदक पक्का हो जाएगा।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईसीसी महिला टी20 और वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान के करीब पहुंचीं

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *