हिसार, जिला स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन अमेचर योगा स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से किया गया। इसमें योगधारा के योग खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए अपनी जीत का परचम लहराया।योगधारा के योग प्रशिक्षक बसंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 10 से 12 वर्ष लड़कियों के आयु वर्ग में चारू खत्री ने गोल्ड मैडल, 12 से 14 में पार्थ सैनी ने गोल्ड, 14 से 16 रजत बैनीवाल ने गोल्ड, 14 से 16 मानवी व्यास ने गोल्ड, 16 से 18 नैंसी ने गोल्ड, 25-30 पूनम पंवार ने गोल्ड, 30 से 35 पूजा यादव ने गोल्ड तथा 18-21 में मधु वर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किया।
वहीं 12 से 14 आयु वर्ग में अगस्तय बुडानिया ने रजत, 12 से 14 जीया बिश्नोई ने रजत, 16-18 भावेश सैनी ने रजत, 25 से 30 सुनीता वर्मा ने रजत पदक जीता। 30 से 35 आयु वर्ग में मीनू मलिक ने कास्य, 12 से 14 में रूपाक्षी ने कास्य व 8 से 10 आयु वर्ग में पर्ल अरोड़ा ने कास्य पदक जीतकर योगधारा की जीत को चार चांद लगाए। सैंटर पहुंचने पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया व अभिभावकों को बधाई दी गई।
योग प्रशिक्षक बसंत कुमार ने बताया कि योग धारा के खिलाड़ी 20 वर्षों से लगातार अपनी जीत का परचम लहराते आ रहे हैं। योग धारा सैंटर पर कमर दर्द, माइग्रेन, डिप्रेशन, हाई बीपी, थायरायड का इलाज भी योग के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर योग इंस्ट्रक्टर मीनू मलिक व मिली महत्ता आदि भी उपस्थित रहीं।
साभार – हिस