बालेश्वर. बालेश्वर के सहदेवखुंटा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विगत 2 वर्षो से फरार बालेश्वर का कुख्यात अपराधी नवकिशोर दे को आखिरकार पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई है। शहर के बाहरी इलाकों में छिनतई और डकैती की योजना बनाते वक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा।
प्राप्त खबर के अनुसार सहदेव खूंटा थाना को गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली कि शहर का कुख्यात अपराधी नवकिशोर दे अपने कुछ साथियों के साथ 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहरपटना नामक स्थान पर वहां से गुजरने वाले लोगों को बंदूक दिखाकर छिनतई कर रहा है। पुलिस को यह सूचना विगत कई महीनों से मिल रही थी मगर नवकिशोर घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो जाता था। आखिरकार सहदेव खूंटा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नबकिशोर दे को पकड़ने में कामयाब हो गई। इसके पास से दो देशी बंदूक एक देशी रिवाल्वर, एक पिस्तौल, 12 राउंड जिंदा कारतूस तथा 1200 रुपए नगदी, एक टॉर्च लाइट और एक बैग जप्त करने में पुलिस कामयाब हो गई है। नवकिशोर दे को बालेश्वर के दुर्दांत अपराधी पापा पंडा का घनिष्ठ सहयोगी बताया जाता है। इसके नाम डकैती और हत्या में शामिल जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मामले सहदेव खूंटा थाना, औद्योगिक थाना, बालेश्वर टाउन थाना में पहले से दर्ज है। इस दुर्दांत अपराधी को पुलिस विगत 2 वर्षों से खोज रही थी लेकिन पकड़ने में कामयाब नही हो पा रही थी।
यहां उल्लेखनीय है कि बालेश्वर का दुर्दांत अपराधी पापा पंडा चंद महीनों पहले गिरफ्तार होने के बाद इसके गैंग के कई अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो रही है। बालेश्वर में भरी दुपहरिया में यह अपराधी गाजर मूली की तरह लोगों को काटने का सिलसिला विगत कई वर्षों से चलाचे आ रहा था लेकिन पुलिस चंद लोगों को ही गिरफ्तार कर चुपचाप बैठ जाती थी। इनके आकाओं को पकड़ने में नाकामयाब रहती थी। यदि अपराध करने वाले अपराधी न पकड़े गए और उन्हें सलाखों के पीछे ना पहुंचाया गया तो अपराध का सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा। बालेश्वर शहर में यह कहना है बालेश्वर के बुद्धिजीवियों का।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …