-
सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की
-
केंद्रीय मंत्री ने कोर्णाक के सूर्य मंदिर में देखा रेट्रोफिटिंग कार्य, जरूरी निर्देश दिए
पुरी। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन संस्कृति के चार धामों में एक ओडिशा के पुरी में अवस्थित प्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने समस्त जगत को पोषित करने वाले भगवान से सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की।
अपने ओडिशा दौरे के दौरान शेखावत भगवान सूर्यदेव को समर्पित कोणार्क स्थित ‘सूर्य मंदिर’ भी गए। उन्होंने कहा कि यह भारत की अद्वितीय स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है। यह विश्व धरोहर भी है। शेखावत ने यहां “रेट्रोफिटिंग” कार्य का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत की पहचान कहे जाने वाले स्थलों और निर्माणों के उन्नत रख-रखाव को सुनिश्चित करना चाहती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
