-
एक अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, दूसरा फरार
ढेंकानाल. ढेंकानाल टाउन थानांतर्गत आनंद नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-55 पर ट्रक ड्राइवरों से पैसे की उगाही कर रहे थे एक फर्जी तहसीलदार समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार रात की है. आरोपी की पहचान सियारिया गांव निवासी अश्विनी ढाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक वाले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ढेंकानाल टाउन पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और अश्विनी और उसके एक साथी को मौके से पकड़ने में सफल रही, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.
ढेंकानाल टाउन थाना के प्रभारी निरीक्षक नमिता नायक ने बताया कि कल लगभग 10.30 बजे मुझे सूचना मिली कि एक बोलेरो में 2-3 लोगों ने खुद को तहसीलदार के रूप में बताते हुए कॉलेज बाईपास रोड पर होंडा शोरूम के पास एक ट्रक को हिरासत में लिया है और उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. मैंने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा. इस दौरान उनमें से दो को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. नायक ने बताया कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.
पूछताछ करने पर पता चला कि खुद को तहसीलदार, आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) आदि बताकर ट्रक व अन्य वाहन मालिकों से जुर्माने के रूप में पैसे वसूल रहे थे.