-
चार ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
-
घर से मिला पुराना पांच सौ का नोट
संबलपुर। वन विभाग में रिश्वतखोरी किस कदर हावी है इसका ज्वलंत उदाहरण सबूत के तौरपर सामने आया है। विजिलेंस विभाग की विशेष टीम ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर स्थानीय पडिय़ाबाहाल संरक्षित वन में तैनात रेंज अधिकारी सुरेशचंद्र मिर्धा के पुटीबंध स्थित पैतृक निवास समेत उसके चार ठिकानों में छापामारा और रिश्वतखोरी के इस काले कारनामें का पर्दाफाश किया। विजिलेंंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छापे के दौरान मिर्धा के घर से नगद 73 लाख 95 हजार 426 रूपया, चार प्लॉट का दस्तावेज, बोलेरो, लाखों रूपए का जेवरात एवं अन्य सामग्री का दस्तावेज संग्रह किया गया। विजिलेंस विभाग की ओर से बताया गया है कि मिर्धा पर बहुत पहले से ही भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है। पिछले दिनों उसके नामक पर विजिलेंस के विशेष कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। विजिलेंस कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम तत्पर हुई और मिर्धा के ठिकानों पर छापामारकर एक काले कारनामें का पर्दाफाश किया है। आरोपी रेंजर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।