अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
भुवनेश्वर की जानी-मानी नि:स्वार्थ समाज सेविका रोटेरियन ऋतु अग्रवाल रोटरी क्लब भुवनेश्वर होराइजन की नई अध्यक्ष बनीं हैं. रोटेरियन ऋतु अग्रवाल का शौक जनहित, लोकहित और निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है. रोटेरियन ऋतु अग्रवाल भुनेश्वर की एकमात्र ऐसी गृहिणी हैं, जिन्होंने अपने निवास स्थल की छत पर किचेन गार्डन विकसित की हैं, जो आज भी प्रेरणा का स्त्रोत है. रोटरी क्लब भुवनेश्वर होराइजन पिछले लगभग 14 सालों से महिलाओं का एकमात्र ऐसा रोटरी क्लब है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और जनहित कार्यों में अपने-अनेक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से अपने को स्थापित किया है. यह भी ज्ञातव्य हो कि रोटेरियन ऋतु अग्रवाल एक सुयोग्य पिता ओडिशा के जाने-माने कारोबारी डॉक्टर किशनलाल भरतिया की लाडली बेटी तथा रोटरी क्लब डि.3262 के पूर्व गवर्नर रोटेरियन अजय अग्रवाल की धर्मपत्नी हैं. अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी की वचनबद्धता दोहराई और यह कहा कि उनकी प्राथमिकता भुवनेश्वर जनपद के लोगों की अधिक से अधिक सेवा करना है. लोक और जनहित के कार्यों में लगाना होगा अपने रोटरी क्लब को जो सिर्फ महिलाओं का क्लब है, उसमें अधिक से अधिक नि:स्वार्थ समाजसेवी महिलाओं को जोड़ें और अपने अनेक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से कोरोनाकाल में भुवनेश्वर जनपद की अधिक से अधिक सेवा करें. नई अध्यक्ष रोटेरियन ऋतु अग्रवाल को उनके सैकड़ों शुभचिंतकों की ओर से उनको हार्दिक बधाई.