सम्बलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) की सीएसआर पहल के अन्तर्गत् ‘’प्रगति’’ परियोजना के तहत बलांगीर जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जिला प्रशासन, बलांगीर को 3.65 करोड़ रूपये सहायता प्रदान की गई है ।
बलांगीर जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश श्री चंचल राणा, आईएएस तथा एमसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री पी.के चक्रवर्ती इस कार्य के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।
‘’प्रगति’’ परियोजना के तहत कुल 13 संख्यक कार्य हाथ में लिए गये हैं जो कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए संसाधन अंतर को पाटने के लिए एवं विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। यह परियोजना दो वर्ष के अन्दर कार्यन्वित किये जायेंगे।