शैलेश कुमार वर्मा, कटक
एससीबी ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग एव सम्पत्ति मोड़ा फाउंडेशन ने गूगल मीट के जरिये वर्चुअली विश्व रक्त दिवस को मनाया. इस अवसर पर उन्होंने रक्त और प्लेटलेट दाताओं के उल्लेखनीय प्रयासों का सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पंकज परिडा और सम्पत्ति मोड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने की. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ स्मिता महापात्र और डॉ सबिता पलेई थीं. कार्यक्रम का संचालन डॉ निरुपमा साहू ने किया. इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों और सम्माननीय डॉक्टरों और स्वयंसेवी दानदाताओं ने इस अवसर पर भाग लिया. अतिथियों ने स्वयंसेवी दानदाताओं के प्रति आभार और आशीर्वाद व्यक्त किया. ब्लड डोनर गौरी प्रसाद दास, नारायण राखित और विश्व रंजन साहू ने अपने अनुभव साझा किए तथा दूसरों को स्वैच्छिक रक्त, प्लेटलेट दान के लिए प्रेरित किया. सम्पत्ति मोड़ा ने ऑनलाइन के माध्यम से 81 स्वयंसेवी दानदाताओं को सम्मानित किया.
अतिथियों ने इस शानदार आयोजन के लिए दानदाताओं और आयोजकों के समर्पण की जमकर सराहना की.