भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3806 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 2172 तथा स्थानीय संक्रमण के 1634 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 175, बालेश्वर जिले में 220, बरगढ़ जिले में 58, भद्रक जिले में 158, बलांगीर जिले में 28, बौध जिले में 35, कटक जिले में 393, देवगढ़ जिले में 30, ढेंकानाल जिले में 43, गजपति जिले में 45, गंजाम जिले में 36, जगतसिंहपुर जिले में 130, जाजपुर जिले में 346, झारसुगुड़ा जिले में 19, कलाहांडी जिले में 43, कंधमाल जिले में 34, केंद्रापड़ा जिले में 145, केंदुझर जिले में 81, खुर्दा जिले में 617, कोरापुट जिले में 77, मालकानगिरि जिले में 75, मयूरभंज जिले में 159, नवरंगपुर जिले में 88, नयागढ़ जिले में 134, नुआपड़ा जिले में 31, पुरी जिले में 200, रायगड़ा जिले में 111, संबलपुर जिले में 45, सोनपुर जिले में 36, सुंदरगढ़ जिले में 119, स्टेट पूल में 95 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 6240
अब तक कुल परीक्षण 12964705
अब तक कुल पाजिटिव 870498
अब तक कुल स्वस्थ हुए 823599
अब तक कुल मौत 3,508
अब तक कुल सक्रिय मामले 43338