बालेश्वर. जिले के सोरो प्रखंड के अटापुर गांव में बुधवार रात एक परिवार पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गये.
बताया गया है कि गांव के अक्षय नायक की कुछ लोगों से अनबन चल रही थी. इसी को लेकर बीती रात कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उनके परिवार पर चाकुओं और तलवारों से हमला कर दिया.
बचने के लिए अक्षय का परिवार घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया. नतीजा यह हुआ कि बदमाशों ने अक्षय के घर का एस्बेस्टस और उसकी बाइक तोड़ दी. उन्होंने स्ट्रीट लाइट भी तोड़ दी.
जब अक्षय के पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला भी कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. उनमें से तीन को जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया.
इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद सोरो पुलिस मौके पर पहुंची और इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

