-
13 जिलों में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे ढील
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने एक अलग व्यवस्था को लागू किया है. इसमें राज्य को दो श्रेणी में विभक्त करते हुए लॉकडाउन में छूट दी गयी है. कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 जिलों में सुबह छह से शाम पांच बजे तक छूट दी गयी है, जबकि 13 जिलों में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे लॉकडाउन में ढील दी गयी है. 17 जिले पश्चिम और दक्षिण ओडिशा के हैं. इस छूट में अब खुल रही दुकानों को ही छूट मिलेगी.
इस दौरान साइकिल, आटोमोबाइल, मिठाई तथा सड़क किनारे की दुकानों को छूट दी गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने आज दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण काफी गिरावट देखने को मिल रहा है. संक्रमण छह फीसदी तक आ गयी है. इसे देखते हुआ आजीवका को कायम रखने के लिए अनलॉक की तरफ सरकार बढ़ रही है.
पश्चमि और दक्षिण जिलों में संक्रमण पांच फीसदी से कम हो गया है और अन्य जिलों में सौ-सौ की संख्या में कोरोना संक्रमण मिल रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कल से आंशिक लाकडाउन 14 दिनों तक लागू होगा. 17 जून को सुबह पांच से लेकर 1 जुलाई तक आंशिक लाकडाउन बढ़ा गया है. इस दौरान इन जिलों में विभिन्न पैरामीटर के तहत ओडिशा के जिलों को दो श्रेणी में बांटा गया है. ए वर्ग में कम सुंदरगढ़, अविभिक्त कोरापुट, अविभिवक्त संबलपुर, अविभिक्त कलाहांडी, अविभिक्त बलांगीर, अविभिक्त गंजाम हैं. यहां संक्रमण कम है. यहां लाकडाउन में वर्तमान पांच दिन सुबह छह से शाम पांच बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी. माल, सैलून, जिम, पार्लर, सिनेमा हाल बंद रहेंगे. सुंदरगढ़,
अन्य 13 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी है. यहां सुबह छह से एक बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी. अन्य प्रतिबंध पहले की तरह लागू होंगे. उद्योग, निर्माण और इससे संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. माल वाहन कहीं भी आ जा सकते हैं. आनलाइ सेवाओं समेत अन्य पहले की छूट सेवाएं जारी रहेंगी. पार्क नहीं खुलेंगे. सुबह मार्निंग वाक कर सकते हैं.