-
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गयासेन ने दी बधाई
कटक. कटक के जाने माने युवा समाजसेवी, सैल्यूट तिरंगा के प्रेदेश अध्यक्ष, कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेश कुमार वर्मा को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के ओडिशा प्रदेश के मीडिया सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय सलाहकार मुकेश वर्मा के अनुशंसा पर जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने मीडिया सेल का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस अवसर पर राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गयासेन सहित कई लोगों ने बधाई दी. शैलेश कुमार वर्मा ने मनोनीत होने के बाद कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के तहत कायस्थों के उत्थान के लिए सदैव सेवा करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस संगठन के मूलभूत सात आधार हैं, जिसमें सेवा, सहयोग, संप्रेषण, सरलता, समन्वय, सकारात्मकता एवं संवेदनशीलता. वर्मा ने कहा कि कायस्थों का देश में ही नहीं विदेशों में भी एक अलग पहचान है. इस संस्था का मुख्य उद्देश गरीब कन्याओं की शिक्षा एवं शादी विवाह पर विशेष ध्यान रहेगा. कायस्थ के बच्चों के लिए संस्था विशेष रुप से ध्यान देगी. साथ ही कायस्थों के उत्थान के लिए जो भी संभव होगा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के तहत किया जाएगा. वर्मा ने यह भी कहा कि कला संस्कृति के विकास, पर्यावरण, रक्तदान शिविर एवं इन दिनों कोरोना जैसे महामारी के समय लोगों की मदद कर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने एक अलग पहचान बनाई है. वर्मा ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर संस्था के उत्थान के लिए चर्चा की जाएगी. साथ ही ओडिशा के प्रत्येक जिलों में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का गठन किया जाएगा और आने वाले दिनों में सामूहिक रूप से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया जाएगा.