Home / Odisha / गोतस्करों के चुंगल से आजाद हुई 53 गोमाता, नंद गांव वृद्ध गो सेवा आश्रम बना शरणस्थली

गोतस्करों के चुंगल से आजाद हुई 53 गोमाता, नंद गांव वृद्ध गो सेवा आश्रम बना शरणस्थली

कटक. आज गोतस्करी की सूचना मिलने पर खुर्दा अंतर्गत बेगुनिया से बंगाल जा रहे एक ट्रक नं OD 02- 7586 को टांगी पुलिस ने जब्त कर 53 गोमातओं को मुक्त कराया. इस ट्रक में बड़े ही क्रूरता पूर्वक 69 गोमाता को लादा गया था. ट्रक को चौद्वार के पास स्थित मंगराजपुर गांव के नंद गांव वृद्ध गो सेवा आश्रम( गोशाला) में लाया गया. ट्रक को खोलने पर अत्यंत ही हृदयविदारक दृश्य देखकर सभी कर्मचारियों की आंखें नम हो उठीं. जिस तरह से सामान के बोरों को लदा जाता है, उसी तरह से गोमाताओं के पैर, मुहं और सिर को बांध कर लादा गया था.

स्थित इतनी भयानक थी की गाड़ी में से 16 गोमाताओं मृत अवास्था निकाला गया एवं 11 गोमाता को अत्यंत गंभीर घायल अवस्था में निकाला गया. गोशाला के अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया, सचिव पदम भावसिंका, ट्रस्टी ज्ञान चंद नाहर, गोपाल बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, दीनदयाल क्याल, प्रकाश अग्रवाल, पवन गुप्ता, सुनील मुरारका, संजय अग्रवाल, संतोष गोरिसरिया, पवन धानुका ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वर्गत गोमाताओं धार्मिक रीति अनुसार समाधि दी गई तथा घायल एवं अन्य 53 गोमाताओं की चिकित्सा एवं सेवा का कार्य निरंतर जारी है.

गोशाला के चेयरमैन किशनलाल भारतीय, को-चेयरमेन देवकी नंदन जोशी, नथमल चनानी एवं विजय खंडेलवाल ने पुलिस द्वारा किये गए से सारानीय कार्य की प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *