-
कोरोना स्थिति को ध्यान में रखकर सरकार शीघ्र लेगी निर्णय
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ऑनलॉक की प्रक्रिया पर शीघ्र निर्णय करेगी. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गत 15 दिनों के डेटा का अध्ययन कर रही है. राज्य के विशेष राहत आयुक्त एक-दो दिनों में इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करेंगे.
राज्य के विभिन्न स्थानों पर कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी होने के कारण अस्पतालों पर दबाव कम होता जा रहा है. आम बेडों का इस्तेमाल काफी कम हो रहा है. इसी तरह 56 प्रतिशत आईसीयू बेड ही इस्तेमाल में आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जहां से अधिक पाजिटिव निकल रहे हैं, वहां अधिक सर्वेलैंस किया जा रहा है. अधिक से अधिक टेस्टिंग कर लोगों को आईसोलेशन में रखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में 15 जून तक कोरोना के कुल 51,104 सक्रिय मामले थे. इनमें से खुर्दा में 7,745, कटक में 4,604, जाजपुर में 4,047, बालासोर में 3,455, मयूरभंज में 2,604, पुरी में 2,351, अनुगूल में 2,166, सुंदरगढ़ में 1,850, बरगढ़ में 1,033, गंजाम में 373 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.