-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दूरदर्शिता को सभी ने सराहा
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
एबीपी न्यूज के एक सर्वे के अनुसार, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जब आक्सीजन की कमी से भारत के अनेक राज्य जूझ रहे थे तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटयनायक कोरोना काल के जीवित देवदूत बनकर सामने आये और भारत के कुल 18 राज्यों को ओडिशा सरकार की ओर से समय पर आक्सीजन मुहैया कराकर ओडिशा को आक्सीजन कैपिटल आफ इण्डिया बना दिया. इसके लिए उन्होंने जो 25 सदस्यों का एक टास्कफोर्स बनाया, जो मुख्यमंत्री नवीन पटयनायक की असाधरण दूरदर्शिता का परिचायक सिद्ध हुआ. ओडिशा सरकार के ऊर्जा तथा उद्योगमंत्री दिव्यशंकर मिश्र, ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष असित त्रिपाठी, जेएसपीएल के हृदेश्वर झा के अनुसार यह सबकुछ ओडिशा के अजातशत्रु मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी के तत्काल लिए स्वनिर्णय, उनके द्वारा तैयार टास्क फोर्स, उनके सही मार्गदर्शन तथा कोरोना संक्रमण काल में उनके उदारमना सहयोग के बदौलत संभव हो पाया. यहां पर यह भी जानने की बात है कि जब भारत सरकार ने कोरोना का टीका लगाने के लिए 65 साल से ऊपर तथा उसके उपरांत 45 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका पहले लगाने की घोषणा की, तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भारत के सभी राज्यों के पहले ऐसे मुख्यमंत्री के रुप में सामने आकर माननीय प्रधानमंत्री को यह सुझाव दिया कि कोरोना का टीका 18 साल से ऊपर के सभी को फ्री लगाना चाहिए और आज वही हो रहा है. ओडिशा के भारत का आक्सीजन कैपिटल आफ इण्डिया बनने पर एक तरफ जहां पूरे भारत से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाईयां मिल रही हैं, वहीं कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दूरदर्शिता की उन्मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए भारत के आक्सीजन कैपिटल आफ इण्डिया, ओडिशा के बनने पर उनको हार्दिक बधाई दी है.