भुवनेश्वर- अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप बिजली के बिल न भरने वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिजली आगामी गुरुवार से काटा जाएगा। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटिलिटी आफ ओडिशा (सेसु) के सीनियर जनरल मैनजर मनोज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसे देने की क्षमता रखने वाले तथा जानबूझ कर शुल्क न देने वाले व्यावसायिक उपभोक्ता व साधारण उपभोक्ताओं के बिजली का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके लिए 413 दस्तों का गठन किया गया है। उन्हेंने कहा कि बिजली काटे जाने के कारण हजारों की संख्या में गांव अंधेरे में आ जाने के संबंधी जो खबरें हैं, वह निराधार है। केवल उन उपभोक्ताओं का बिजली काटा जाएगा, जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है। उल्लेखनीय है कि राज्य के 11 हजार 397 गांवों में बिजली के कनेक्शन काटे जाने को लेकर पहचान की गई है। राज्यों में 20 डिविजनों में शुल्क न देने वालों के बिजली काटा जाए। उन्होंने आग्रह किया कि जो उपभोक्ता बिजली के बिल नहीं दिये हैं वे 15 जनवरी तक जमा कर दें।
गरीबों के बिजली काटने पर दिया जाएगा उचित जवाब– कांग्रेस
भुवनेश्वर। बिजली के बिल के भुगतान न करने वाले ग्राहकों के बिजली कनेक्शन गुरुवार से काटे जाने संबंधी घोषणा पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने कहा कि गरीब लोगों के बिजली काटे जाने का उचित उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में बिल न चुकाने वाले उद्योगों के बिजली कनेक्शन काट दें, लेकिन गरीबों के बिजली कनेक्शन काटने से राज्य सरकार बाज आये। श्री राउतराय ने कहा अब परीक्षा का समय है। बच्चों की परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसी स्थिति में बिजली के कनेक्शन न काटा जाए। यदि कोई शुल्क बकाया है, तो लोग इंस्टालमेंट में उसका भुगतान कर देंगे, लेकिन बिजली नहीं काटा जाना चाहिए। उद्योगपतियों के पास लाखों करोड़ों रुपये बकाया है। उनसे ये पैसे पुलिस लगा कर पैसे वसूलने पर हम उसका अभिनंदन करेंगे। लेकिन किसानों व गरीबों के बिजली काट जाने से कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।