Home / Odisha / वरिष्ठ नौकरशाह आईएएस विष्णुपद सेठी की कविता संग्रह का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

वरिष्ठ नौकरशाह आईएएस विष्णुपद सेठी की कविता संग्रह का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज ‘बियॉन्ड हियर एंड अदर पोएम्स’ कविता संग्रह का विमोचन किया.  इस पुस्तक को वरिष्ठ नौकरशाह आईएएस विष्णुपद सेठी ने लिखा है. ‘बियॉन्ड हियर एंड अदर पोएम्स’ का प्रकाशन हर आनंद प्रकाशन, नई दिल्ली ने किया है. यह 61 कविताओं का एक संग्रह है.

इस संग्रह में कविताएं जीवन के अनुभवों, मृत्यु की धारणा और दार्शनिक चिंतन के एक स्पेक्ट्रम की प्रतिबिंब हैं. कुल मिलाकर यह एक ऐसी यात्रा है जो जीवन के असंख्य रंगों और उससे परे के क्षेत्र की खोज करती है. प्रख्यात लेखक हरप्रसाद दास ने इसकी प्रस्तावना लिखी है. 161 पन्नों की इस किताब के कवर की डिजाइन प्रख्यात कलाकार गजेंद्र साहू ने तैयार की है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बारिश से फसलों को नुकसान

किसानों को मुआवजा मिलेगा, मंत्री का आश्वासन फसलों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *