भुवनेश्वर. ओडिशा में जारी लाकडाउन के दौरान गांजा की तस्करी के लिए तस्कर नये-नये रास्ते अपना रहे हैं. इस बार नशीले पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने नए हथकंडे के तहत आक्सीजन सिलिंडर लदे वाहन को अपना जरिया बनाया है. इस बात का खुलासा आज कोरापुट जिले के जयपुर में पकड़े गये एक खेप के बाद हुआ है.
कोरापुट जिले के जयपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर से लदे एक ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का गांजा (सूखी भांग) जब्त किया है. जिला पुलिस ने ट्विट कर बताया कि कोरापुट से लखनऊ ले जा रहे ट्रक से करीब 1,277 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इधर, जयपुर एसडीपीओ, अरूप अभिषेक बेहरा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने शुक्रवार को ट्रक को रोका. हमने जब्ती के बाद चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. बेहरा के अनुसार, ऑक्सीजन सिलिंडर वियतनाम से आए थे और उन्हें विशाखापट्टनम बंदरगाह से दिल्ली ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान कोरापुट जिले में किसी जगह से ट्रक में गांजा लाद दिया गया था. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार चालक ने दावा किया कि कुछ लोगों ने इस काम के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की और एक विशिष्ट स्थान पर गांजा की खेप पहुंचाने के लिए कहा.