-
महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए की पूजा अर्चना
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लॉकडाउन के बीच अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री पूजा का आयोजन किया. महिलाएं सुबह से ही उपवास रह कर पूजा अर्चना की. लॉकडाउन होने के कारण मंदिर नहीं खुलने से महिलाओं ने अपने घरों में एकत्रित हो वट सावित्री की पूजा अर्चना की एवं पति की लंबी आयु की कामना की. पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की एवं महिलाओं को वट सावित्री की कथा सुनाई. कथा के अनुसार देवी सावित्री ने अपने पति सत्यवान को मृत्यु के मुंह से बचाया था. ऐसी मान्यता है कि राजा अश्वपति की बेटी सावित्री की शादी राजकुमार सत्यवान से हुई थी.
एक दिन वे जंगल में लकड़ी काटने गए हुए थे. काम करते समय उनका सिर घूमने लगा और वे यम को प्यारे हो गए. जिसके बाद सावित्री ने पति को दोबारा जीवित करने की ठान ली. उन्होंने यमराज से गुहार लगाई. वट के वृक्ष के नीचे बैठ कर कठोर तपस्या की. कहा जाता है कि इस दौरान सावित्री पति की आत्मा के पीछे भगवान यम के आवास तक पहुंच गयी. अंत में उनकी श्रद्धा की जीत हुई. यमराज ने सत्यवान की आत्मा को लौटाने का फैसला किया. जिसके बाद से महिलाएं इस दिन पति की आयु के लिए व्रत रखती हैं. यह भी कहा जाता है कि वट सावित्री की पूजा उत्तर प्रदेश बिहार एवं ओडिशा में खासकर मनाई जाती है.