-
बेधड़क वाहनों का आवागमन जारी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
शटडाउन के बाद सोमवार को लॉकडाउन के दौरान वेलव्यूव चौक के पास वाहन जांच के नाम पर लापरवाही देखी गई. वाहनों का बेधड़क आना-जाना लगा हुआ था, लेकिन पुलिस वाले बैठकर आराम फरमा रहे थे. इस प्रकार जांच के नाम पर पूरी तरह लापरवाही देखी गई. लोगों का आरोप है कि यही कारण है कि लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कटक के कई जगहों पर जांच के दौरान चालान भी काटा जा रहा है, तो कहीं-कहीं पर दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे सामानों की बिक्री बेधड़क हो रही है.
इधर कटकवासी में कोरोना में कमी नहीं होने के कारण काफी चिंता सता रही है. आए दिन लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि लॉकडाउन-शटडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमण की कमी नहीं हो पा रहा है. हालांकि राज्य सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. प्रशासन भी जगह जगह पर जांच पड़ताल कर रहा है, लेकिन कहीं-कहीं पर पुलिस द्वारा जांच के नाम पर लापरवाही भी देखी जा रही है. हालांकि कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह खुद कटक शहर के विभिन्न जगहों पर जांच करते हुए देखे जा रहे हैं एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान भी काट रहे हैं. लोगों को हिदायत देकर छोड़ भी रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों के कारण शहर में कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जिस कारण कटकवासी काफी चिंतित हैं.
कटक में लॉकडाउन में सुस्त पड़ रही चुस्ती.
https://t.co/4uJiB7WBQp— INDO ASIAN TIMES (@IndoAsianTimes) June 7, 2021
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


