Home / Odisha / अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा-2020 में ओडिशा का परचम

अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा-2020 में ओडिशा का परचम

  • भवानीपाटना सरकारी आईटीआई के दो छात्रों ने किया टॉप, अन्य दो टॉप-10 में बनायी जगह.

भवानीपाटना. अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा-2020 में छात्रों ने ओडिशा का परचम लहराया है. भवानीपाटना सरकारी आईटीआई के दो छात्रों ने टॉप किया, जबकि अन्य दो छात्रों टॉप-10 में जगह बनायी. इन छात्रों ने राज्य का नाम रौशम किया है.

कलाहांडी जिले के भवानीपाटना स्थित गर्वमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के दो छाज्ञों ने शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के तहत अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा-2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इन दोनों छात्रों की प्रतिभा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सराहना की है.

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के वर्ग में देशभर में 5,41,123 उम्मीदवार शामिल हुए थे. अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा-2020 इस साल फरवरी के महीने में ऑनलाइन आयोजित की गयी थी. इसमें कुल 3,94,576 ने परीक्षा पास की. गर्वमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भवानीपाटना से पहली बार दो उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में टॉप किया है.

उल्लेखनीय है कि कलाहांडी जिले के मदनपुर रामपुर के एक गरीब परिवार की बेटी पूजा महार ने मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी विधवा मां और आईटीआई के सभी शिक्षकों को दिया है.

कलाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के मकरगुड़ा के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले साई चरण दास ने मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में ही टॉप किया है. आईटीआई में पढ़ते हुए वह एक मोटरसाइकिल शोरूम में भी काम कर रहा था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अथक प्रयासों और अपने सभी शिक्षकों को दिया है.

इस संस्थान की पूजा महार और साई चरण दास ओडिशा के चार पेशेवरों में शामिल हैं, जिन्होंने शीर्ष 10 में जगह बनाई है. दो अन्य ज़ैबुल निशा (फिटर) और बीरेंद्र सेठ (मेचिनिस्ट) हैं, जिन्होंने टॉप-10 में स्थान सुरक्षित किया है.

 

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *