Home / Odisha / मनमोहन महापात्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

मनमोहन महापात्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

भुवनेश्वर । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता व निर्देशक मनमोहन महापात्र का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। पुरी के स्वर्गद्वार में उनके बड़े पुत्र आशुतोष ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके परिवार के लोग व प्रियजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को विशिष्ट फिल्म निर्माता व निर्देशक मनमोहन महापात्र का निधन हो गया था। भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 69 वर्ष के थे। 1951 में जन्मे श्री महापात्र ने पुणे स्थित एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की थी। 1981 में शीत राति फिल्म का निर्देशक के रुप में उन्हें पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
श्री महापात्र को 2001 में जयदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2017 में उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें डीलीट की उपाधि प्रदान की गई थी।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …