अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
स्माइल प्लीज, स्पर्श अस्पताल, ओडिशा सोसाइटीज आफ द अमरीकाज एचडब्लूजी तथा भुवनेश्वर नगर निगम के सौजन्य से पटिया, भुवनेश्वर के तृष्णा रिसोर्ट में 30 बेडवाले फ्री अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर का विधिवत लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर सुशांत कुमार राउत, भुवनेश्वर उत्तर के विधायक, स्पर्श अस्पताल के सीएमडी डा प्रियव्रत धीर, फिल्म अभिनेता तथा समाजसेवी सव्यसाची मिश्रा, डा अविनाश सामल, निदेशक इम्पिरियो ग्रुप, डा अमृत पाट्टजोशी हाईटैक मेडिकल कालेज तथा अस्पताल, युवा उद्योगपति तथा निःस्वार्थ समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल तथा पुरन्दर नंद आदि विशिष्ट मेहमान के रुप में उपस्थित थे. इसमें तैनात सभी डाक्टर, नर्स तथा पारामेडिकल स्टाफ काफी दक्ष एवं अनुभवी हैं. यह अमृतधारा तब तक चलेगी, जब तक कि भुवनेश्वर में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है. यहां पर जरुरतमंद मात्र एक-दो घण्टे में भी फ्री आक्सीजन सेवा का लाभ उठाकर अपने घर वापस जा सकते हैं. अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर पर आतिथ्य-सत्कार से लेकर खाने-पीने तथा कोरोना संक्रमण काल में मानसिक तनाव आदि से बचने के लिए डाक्टरी तथा मनोचिकित्सा सलाह आदि भी फ्री सुविधा उपलब्ध है. तत्काल आक्सीजन सेवा हेतु मोमाइल नं.7894433829 तथा 8093822322 पर सम्पर्क किया जा सकता है.