भुवनेश्वर. कोरोना के टीकाकरण को लेकर आ रहे संकट को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की घोषणा के बाद टीका के अनुपलब्धता को लेकर सभी राज्यों को सहमति बनाने के लिए इस पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है. उनके प्रस्ताव पर चर्चा कर इस पर निर्णय लेने के लिए उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि टीका ही वर्तमान में एक मात्र बचाव है. टीका के लिए अनेक राज्यों ने ग्लोबल टेंडर फ्लोट किया था. लेकिन वैश्विक कंपनी राज्यों के साथ इस तरह कंट्राक्ट नहीं करना चाहती हैं. वे केन्द्र सरकार से आश्वासन व क्लियरैंस चाहती हैं. ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प यह कि केन्द्र सरकार केन्द्रीयकृत तरीके से वैक्सिन की खरीद करे तथा राज्यों को इसे वितरित करे ताकि सभी का टीकाकरण हो सके.
उन्होंने इस पत्र में यह भी कहा कि राज्य के अनेक इलाकों में इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण वहां टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकारों को टीकाकरण के लिए स्वयं की मेकानिजम के जरिये काम करने की अनुमति दिये जाने की बात इस पत्र में कही गई है.