Home / Odisha / प्रसिद्ध फुटबॉल कोच नंद किशोर पटनायक का निधन

प्रसिद्ध फुटबॉल कोच नंद किशोर पटनायक का निधन

भुवनेश्वर. ओडिशा के प्रसिद्ध फुटबॉल कोच नंद किशोर पटनायक का सोमवार देर रात भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में कोविद-19 के इलाज के दौरान निधन हो गया. पटनायक को टूटू सर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने राज्य में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी बनाए हैं. उन्हें ओडिशा महिला फुटबॉल टीम को बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है. 16 मार्च 1956 को मयूरभंज जिले के बारिपदा में जन्मे पटनायक ने 1977 और 78 में दो बार जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 1992-93 में कोचिंग ली और 1995 से महिला फुटबॉलरों को कोचिंग दी. उन्होंने कई बार राज्य महिला फुटबॉल टीम के कोच के रूप में काम किया. सीएनएन आईबीएन रियल हीरोज अवार्ड विजेता पटनायक ओडिशा में गरीब और अनाथ लड़कियों को नीता अंबानी फुटबॉल अकादमी में मुफ्त में प्रशिक्षण दे रहे थे. आज ये लड़कियां भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपने तरीके से खेल रही हैं.

Share this news

About desk

Check Also

भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बीच इंटरनेट बंद

बीएनएसएस-163 के तहत सख्त प्रतिबंध जारी तीसरे दिन भी लागू रहे कड़े नियम, पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *