भुवनेश्वर – नवीन पटनायक सरकार द्वारा 5-टी कार्यक्रम को लेकर भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता षडंगी ने निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था में वरिष्ठ अधिकारियों को कनिष्ठ अधिकारी सहयोग करते हैं, लेकिन 5-टी कार्यक्रम में देखा जा रहा है कि कनिष्ठ अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं । यह एक विसंगति है, जिसे दूर करना होगा । संबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 5-टी यानी टीम वर्क, ट्रान्सपरेंसी, टेक्नोलाजी. टाइम व ट्रान्सफार्मेशन कोई नयी बात नहीं है। यह मैनजमेंट का प्रिंसपल है । सभी मैनजमेंट संस्थाओं में इस संबंध में पढ़ाया जाता है । उन्होंने कहा कि गृह व स्वास्थ्य विभाग ही क्यों सभी विभागों में इसे लागू किया जाए । सभी विभागों के मंत्री व सचिवों को इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिए । इसके लिए अलग से पावर सेंटर बनाना गलत है ।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …