भुवनेश्वर. राज्य में तूफान यश के कारण भद्रक, बालेश्वर व केन्द्रापड़ा जिले में जहां काफी तबाही की है, वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तूफान प्रभावित लोगों के लिए विभिन्न सेवा कार्य चलाया. परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर सड़कों को गिरे पेड़ों को काटकर साफ किया तथा अनेत स्थानों पर प्रभावित लोगों को चूड़ा गूड़ आदि सुख खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भी कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाना, मास्क पहनना तथा सेनिटाइजर आदि इस्तमाल करने के लिए लोगों को जागरुक किया. परिषद के प्रदेश मंत्री सौभाग्य रंजन मोहंती ने कहा कि तूफान प्रभावित जिलों के लिए परिषद ने पहले से ही हेल्प लाइन नंबर जारी की थी. इसके साथ-साथ प्रभावित जिलों के अनेक स्थानों पर परिषद के कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के सहायता किया.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …