भुवनेश्वर- राज्य के अनेक हिस्से ठंड के चपेट में हैं। सोमवार को राज्य के 11 स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेलसियस से नीचे रिकार्ड किया गया है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में न्यूनतम तापमान फुलबाणी व सोनपुर में 6 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह अनुगूल में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तथा टिटलागढ़ का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। कंधमाल जिले के दारिंगिबाड़ी में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया है। उन्होंने बताया कि भवानीपाटना में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, कोरापुट में 9.0 डिग्री, केन्दुझर में 9.0 डिग्री, झारसुगुड़ा में 9.4 डिग्री, संबलपुर में 9.7 तथा तालचेर में 9.7 डिग्री सेलसियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह बलांगीर में न्यूनतम तापमांन 10 डिग्री, हीराकुद में 10.4 डिग्री तथा बालेश्वर व बारिपदा में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। कटक में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री तथा भुवनेश्रर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …