भुवनेश्वर. तूफान यश 26 मई की सुबह बालेश्वर व भद्रक जिले के बीच धामरा के निकट लैंडफाल करेगा. आईएमडी के महानिदेशक डा मृत्युंजय महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 12 घंटों में यास वेरी सिवियर साइक्लोन कैटागोरी में परिवर्तित हो जाएगा और 26 की सुबह लैंडफाल करेगा.
बंगाल की खाडी में गत छह घंटों से य़ह तूफान दस किसी की गति से उत्तर–पश्चिम की दिशा में आगे बढ रहा है. ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच के इलाके में इसका प्रभाव दिखेगा.
उन्होंने कहा कि इस तूफान से भद्रक जिले के धामरा व चांदबाली सर्वाधिक प्रभावित होगें. राज्य के चार जिले भद्रक, बालेश्वर, जगतसिंहपुर व केन्द्रापड़ा जिला सर्वाधिक प्रभावित होंगे. उन्होने कहा कि इन चार जिलों में मंगलवार शाम तक 60 से 80 किमी प्रति घंटें की रफ्तार से तेज हवा चलेगी तथा यह धीरे-धीरे बढ़कर 150 से 180 किमी तक होगी. तूफान के जमीन से टकराने के छह घंटें पहले व छह घंटे बाद का समय सबसे महत्वपूर्ण होगा. मयूरभंज जिले में भी 100 लसे 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
उन्होंने बताया कि तूफान के समय कटक, पुरी, खुर्दा व जाजपुर जिले में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी तथा 90 किमी प्रति घंटे का झौका आ सकता है.
उन्होंने कहा कि दो साल पहले पुरी में टकराने वाले फनी की तुलना में यश का प्रभाव कम होगा तथा हवा की गति इससे 50 किमी प्रति घंटे कम रहेगी. उन्होंने तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर रिकर्व करने की संभावना से इंकार किया.
#CycloneYaas
26 मई की सुबह बालेश्वर व भद्रक जिले के बीच धामरा के निकट लैंडफाल करेगा. धामरा व चांदबाली सर्वाधिक प्रभावित होगें. राज्य के चार जिले भद्रक, बालेश्वर, जगतसिंहपुर व केन्द्रापड़ा जिला सर्वाधिक प्रभावित होंगे. https://t.co/mhRXuTWe9n— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) May 25, 2021