मालकानगिरि. चित्रकोंडा इलाके में सेलेरू नदी में दो नौकाओं के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लापता हैं. बताया जा रहा है कि तेलंगाना में काम करने के बाद दो नावों में सवार कुल 11 लोग मजदूर घर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. सूत्रों से मिली के अनुसार, एक नाव नदी में पलट गई, जिससे दहशत में आए लोगों को अपनी जान बचाने के लिए दूसरी नाव पर कूदना पड़ा. इससे दूसरी नाव में अधिक वजन होने के कारण वह भी डूब गई. हादसे की सूचना पाते ही ओड्राफ की टीमें मौके पर पहुंची और नदी में खोज और बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. तीन लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. हालांकि खबर लिखे जाने तक सात लोग लापता थे.
Check Also
धनु यात्रा महोत्सव 2025 के लिए तैयारी बैठक आयोजित
3 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक बरगड़ में होगा आयोजित भुवनेश्वर। आज पर्यटन विभाग …